A
Hindi News भारत राजनीति पीएम मोदी ने देशवासियों को हिंदी दिवस की दी बधाई, कहा- लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है हिंदी

पीएम मोदी ने देशवासियों को हिंदी दिवस की दी बधाई, कहा- लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है हिंदी

‘‘आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों बधाई। हिंदी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिंदी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है।’’ 

पीएम मोदी ने देशवासियों को हिंदी दिवस की दी बधाई, कहा- लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है हिंदी - India TV Hindi Image Source : PTI पीएम मोदी ने देशवासियों को हिंदी दिवस की दी बधाई, कहा- लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है हिंदी 

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को देशवासियों को बधाई दी और कहा कि सभी के प्रयासों से यह भाषा वैश्विक मंच पर लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों बधाई। हिंदी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिंदी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है।’’ 

हिंदी को 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया गया, लिहाज़ा इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। संविधान सभा ने देवनागरी लिपि वाली हिंदी के साथ ही अंग्रेजी को भी आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था लेकिन 1949 में 14 सितंबर के दिन संविधान सभा ने हिंदी को ही भारत की राजभाषा घोषित किया। हालांकि पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया। 

इनपुट-भाषा

ये भी पढ़ें

Latest India News