A
Hindi News भारत राजनीति रॉबर्ट वाड्रा पूछे गए 10 मुख्य सवाल, कंपनी की जमीन और खातों की मांगी गई जानकारी!

रॉबर्ट वाड्रा पूछे गए 10 मुख्य सवाल, कंपनी की जमीन और खातों की मांगी गई जानकारी!

राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से जमीन घोटाले को लेकर मंगलवार को जयपुर में पूछताछ के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कई सवाल किए।

मौरीन वाड्रा और रॉबर्ड वाड्रा- India TV Hindi मां मौरीन के साथ रॉबर्ट वाड्रा | PTI

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से जमीन घोटाले को लेकर मंगलवार को जयपुर में पूछताछ के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कई सवाल किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्य तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी, उनके बैंक खातों और जमीनों के बारे में सवाल पूछे हैं। वहीं, कांग्रेस महासचिव और रॉबर्ट की पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा भी कुछ देर के लिए उनके साथ जयपुर के ED दफ्तर पहुंची थीं।

रॉबर्ट वाड्रा से जो 10 मुख्य सवाल किए गए हैं वे इस तरह से हैं: 

रॉबर्ट वाड्रा पूछे गए 10 मुख्य सवाल।

इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा व उनकी मां मौरीन मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस महासचिव व वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी ईडी कार्यालय तक उन्हें छोड़ने आई थीं। कड़ी सुरक्षा के बीच वाड्रा, प्रियंका और मौरीन सुबह करीब साढे दस बजे एक ही वाहन से शहर के अंबेडकर सर्किल स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे थे, जहां वाड्रा को छोड़कर प्रियंका वापस लौट गईं। इस दौरान ईडी कार्यालय के बाहर मौजूद कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी जिंदाबाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए।

आपको बता दें कि ED वाड्रा के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशों में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने में उनकी कथित भूमिका के मामले की जांच कर रही है। राजस्थान हाई कोर्ट ने वाड्रा और उनकी मां से कहा था कि वे एजेंसी को जांच में सहयोग करें। इसके बाद ही दोनों जयपुर के ED कार्यालय में हाजिर हुए हैं। एजेंसी ने बीकानेर जमीन घोटाला मामले में वाड्रा को 3 बार सम्मन जारी किए, लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसपर एजेंसी अदालत चली गई। ED ने 2015 में इस संबंध बारे में एक मामला दर्ज किया था। वाड्रा और उनकी मां मौरीन कल सुबह यहां पहुंचे वहीं प्रियंका गांधी सोमवार रात विशेष विमान से यहां आईं।

Latest India News