कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य में हुए पंचायत चुनावों से शुरू हुए इस सिलसिले ने लोकसभा चुनावों तक आते-आते जोर पकड़ लिया, और अब दोनों ही दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लगातार घातक हमले कर रहे हैं। ताजा मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक उदयन गुहा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उनको परेशान करने और कार में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुहा का आरोप है कि रविवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में जब वह पार्टी के एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फिजूल सवाल पूछकर उन्हें परेशान किया और उनकी कार में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा, ‘मैंने जनसंयोग यात्रा की योजना बनाई है। इसी सिलसिले में मैं सीतलकुची जा रहा था। कुछ भाजपा समर्थकों ने मेरा रास्ता रोक लिया और 'गो बैक' के नारे लगाने लगे। जब मैं उनसे भिड़ गया तब वे मुझसे ऊलजुलूल सवाल करने लगे और उन्होंने मेरी कार में तोड़फोड़ की।’ वहीं, पुलिस ने कहा है कि जांच चल रही है और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गुहा ने आरोप लगाया कि बीजेपी उनके कार्यक्रम में बाधा डाल रही है, ताकि वे अपनी गुंडागर्दी जारी रख सकें। उन्होंने कहा, ‘मेरी कार और मुझ पर हमले का उनका मकसद था मुझे लोगों के बीच पहुंचने से रोकना। वे लगातार गुंडागर्दी कर रहे हैं। लेकिन कोई हमें रोक नहीं सकता। अगर हमारी पार्टी के कार्यकर्ता मुझ पर हमले का जवाब देने पर उतर जाएं तो क्या वे खुद को संभाल पाएंगे? हमें नहीं पता।’ विधायक के आरोपों का जवाब देते हुए राज्य बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, ‘गुहा पहले से ही परेशान हैं और तथ्य यह है कि वह अपनी पार्टी के जबरन वसूली और आम आदमी को सताने के नतीजों का सामना कर रहे हैं।'
Latest India News