6 - विजय बहुगुणा- विजय बहुगुणा की कार पर 2013-14 से 2014 -15 तक पेट्रोल का खर्च आया 5 लाख 92 हजार 295 रुपये. साज सज्जा पर खर्च हुए 1 लाख 69 हजार 640 रुपये।
इन पूर्व मुख्यमंत्रियों में रमेश चंद पोखरियाल निशंक ने सबसे अधिक पेट्रोल पर 56 लाख 15 हजार 926 रुपये,और साजसज्जा पर खर्च 9 लाख 13 हजार 372 रुपये खर्च डाले।
आर टी आई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्डा का कहना है कि उत्तराखंड के तीन मुख्यमंत्री वर्तमान में भाजपा के सांसद भी है,इसके बाद भी वो पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुविधाये ले रहे है। आवास नौकर चाकर बिजली पानी का फ्री लाभ ले रहे है। इन्हे दो सरकारी वाहनो की सुविधाये भी मिल रही है। जनता इनसे सवाल पूछ रही है कि क्या इन नेताओ को यह सुविधाये लेना उचित है ?
ज़्यादातर लोगो का कहना है कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में जहाँ आपदाओ से लोगो की मुश्किलें अभी तक कम नहीं हुई है,ऐसे में इन नेताओ को मिल रही यह सुविधाये उचित नहीं है। इन नेताओ की कथनी और करनी में फर्क आ जाता है। इन्हे सत्ता के साथ सुविधाये भी मिलनी शुरू हो जाती है। जबकि कई नेता मंच से कोई भी सरकारी सुविधा न लेने के तमाम वादे करते रहते है।
Latest India News