बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वे राजनीति छोड़ने की सोच रहे हैं। उन्होंने शनिवार को यह बयान दिया है। एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वे दुर्घटनावश मुख्यमंत्री बने थे। कुमारस्वामी ने कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत हारने के बाद पिछले महीने ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया था। उनकी पार्टी और सहयोगी दल कांग्रेस के कई विधायकों ने बगावत कर दी थी जिस वजह से कुमारस्वामी के पास बहुमत लायक विधायक नहीं बचे थे।
शनिवार को एचडी कुमारस्वामी ने कहा ''मैं राजनीति से दूर जाने के बारे में सोच रहा हूं, मैं राजनीति में दुर्घटनावश आया था, मुख्यमंत्री भी दुर्घटनावश बना, भगवान ने मुझे दो बार मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया, मैं वहां किसी को खुश रखने के लिए नहीं था, 14 महीने के कार्यकाल में मैंने राज्य के विकास के लिए अच्छा काम किया, मैं उससे संतुष्ट हूं''
Latest India News