A
Hindi News भारत राजनीति पंजाब में कांग्रेस की कलह सुलझाने पहुंचे हरीश रावत के बयान से खड़ा हुआ विवाद

पंजाब में कांग्रेस की कलह सुलझाने पहुंचे हरीश रावत के बयान से खड़ा हुआ विवाद

पंजाब कांग्रेस में लगातार जारी नवजोत सिंह सिद्धू बनाम कैप्टन अमरिंदर सिंह खींचतान को सुलझाने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के एक बयान से धार्मिक और राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।

पंजाब में कांग्रेस की कलह सुलझाने पहुंचे हरीश रावत के बयान से खड़ा हुआ विवाद- India TV Hindi Image Source : PTI पंजाब में कांग्रेस की कलह सुलझाने पहुंचे हरीश रावत के बयान से खड़ा हुआ विवाद

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में लगातार जारी नवजोत सिंह सिद्धू बनाम कैप्टन अमरिंदर सिंह खींचतान को सुलझाने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के एक बयान से धार्मिक और राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, मंगलवार शाम को हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनके साथ नियुक्त किए गए चार वर्किंग प्रेसिडेंट्स के साथ मुलाकात की। रावत ने मुलाकात के बाद सिद्धू और उनके चारों वर्किंग प्रेसिडेंट्स की तुलना सिख धर्म के "पंज प्यारे" से कर दी।

सिख धर्म में मान्यता है कि जब श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने सिख धर्म की शुरुआत की थी तो उन्होंने 5 प्यारों यानी 5 लोगों को चुना था, जो गुरु और धर्म के लिए कुछ भी कर सके। यहां तक कि धर्म के लिए अपनी जान भी न्यौछावर कर देते हों। इसी के बाद से ये परंपरा रही है कि जब भी सिखों की कोई भी यात्रा, नगर-कीर्तन या धार्मिक कार्यक्रम होता है, जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब को ले जाया जाना हो तो वहां पर 'पंज प्यारे' उनका नेतृत्व करते हैं।

ऐसे में हरीश रावत द्वारा सिद्धू और उनके चारों वर्किंग प्रेसिडेंट्स की तुलना किए जाने से विवाद खड़ा हो गया है। अकाली दल के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कांग्रेस नेताओं की तुलना पंच प्यारे से करने को लेकर हरीश रावत की निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि हरीश रावत अपने शब्दों को वापिस लें तथा तुरंत ही सिख संगत से माफी मांगे।

Latest India News