A
Hindi News भारत राजनीति हार्दिक पटेल की अगुवाई में महाजनसभा आज, 25 लाख लोग हो सकते हैं शामिल

हार्दिक पटेल की अगुवाई में महाजनसभा आज, 25 लाख लोग हो सकते हैं शामिल

अहमदाबाद: अहमदाबाद में OBC कोटे के अंतर्गत आरक्षण की मांग कर रहे पटेल समुदाय हार्दिक पटेल की अगुवाई में आज महाक्रांति रैली होने जा रही है। सुबह से ही JMDC ग्राउंड में पटेल समुदाय के

कौन हैं हार्दिक पटेल:

हार्दिक पटेल मामूली ग्रैजुएट है। उम्र भी कम है, सिर्फ 22 साल लेकिन, उसके पीछे  2 करोड़ पटेल खड़े हैं। हार्दिख अहमदाबाद के विरमगांव के चंद्रपुर में 20 जुलाई 1993 को जन्मा है। एक मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए हार्दिक को भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि इतनी कम उम्र में वो अपने समाज का नेता बनेगा और एक ऐसे आंदोलन का अगुवा बनेगा जिसने सरकार को हिला कर रख दिया है।

आरक्षण को लेकर हार्दिक ने इस आंदोलन कि शुरुआत तब की जब खुद वो इसका शिकार बना। उसके पड़ोसी लड़के को कम नंबर के बावजूद सरकारी नौकरी मिल गई और वो मुंह देखता रहा। हार्दिक ने जब युवाओं की बात को मंच पर उठाना शुरू किया तो उसे मंझे हुए नेताओं ने भी तवजों नहीं दी। लेकिन हार्दिक को पता था की उसने जिस बात को छेड़ा है वह उसके समाज के तार को जरूर छुएगी, हुआ भी वही महज एक साल के अंदर हार्दिक पटेल का नाम हर पटेल की जुबान पर चढ़ गया खासकर युवाओं के।

Latest India News