अहमदाबाद: ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे पटेल समुदाय के युवा नेता हार्दिक पटेल ने रविवार को होने वाली अपनी ‘रिवर्स दांडी यात्रा’ मंगलवार यानी 15 सितंबर तक के लिए टाल दी। उन्होंने दावा किया कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक कैबिनेट मंत्री ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले, पांच सितंबर को भी हार्दिक ने अपनी ‘रिवर्स दांडी यात्रा’ आज के लिए टाल दी थी । यह यात्रा नवसारी जिले के दांडी गांव से अहमदाबाद तक होनी है।
हार्दिक ने कहा कि वह कल मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे और यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो 15 सितंबर को यात्रा निकाली जाएगी।
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के 22 साल के हार्दिक ने कहा, ‘रिवर्स दांडी यात्रा, जो आज होनी थी, उस वक्त टाल दी गई जब वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सौरभ पटेल ने कल रात फोन कर हमें मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आमंत्रित किया।’
हार्दिक ने कहा, ‘मुख्यमंत्री की सहमति से उन्होंने (सौरभ ने) हमें उनके साथ कल की बैठक के लिए आश्वासन दिया और कहा कि कल तक हमारे मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे। यदि उन्होंने हमारे मुद्दे का समाधान नहीं किया, तो वे हमें अपना मार्च निकालने की कानूनी सहमति देंगे।’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह बैठक में हिस्सा लेंगे, इस पर हार्दिक ने कहा, ‘राज्य सरकार ने हमें टेलीफोन पर आमंत्रित किया है। वे हमें लिखित आमंत्रण देंगे तो हम इस पर फैसला करेंगे।’
हार्दिक ने कहा, ‘यदि ‘पास’ के सभी 146 संयोजक एकमत से बैठक में शामिल होने के लिए कहते हैं तो मैं बैठक में जाउंगा, वरना नहीं।’ उन्होंने कहा कि पिछले महीने आरक्षण की मांग के दौरान पुलिस की प्रताड़ना अब अहम मुद्दा है।
Latest India News