A
Hindi News भारत राजनीति #ChunavManch: हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के एजेंट के रुप में आंदोलन किया: विजय रुपाणी

#ChunavManch: हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के एजेंट के रुप में आंदोलन किया: विजय रुपाणी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आज यहां कहा कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के एजेंट के रुप में आंदोलन किया और उन्होंने पाटीदार समाज के साथ धोखा किया है.

Vijay Rupani- India TV Hindi Vijay Rupani

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आज यहां कहा कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के एजेंट के रुप में आंदोलन किया और उन्होंने पाटीदार समाज के साथ धोखा किया है. रुपाणी इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव ''चुनाव मंच'' में इंडिया टीवी के चैयरमैन और एडिटर-इन-चीफ़ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पाटीदार समाज पहले भी बीजेपी के साथ था और आज भी है.

कांग्रेस हार्दिक की सभा में जुटाती है भीड़

विजय रुपाणी ने दावा किया कि हार्दिक पटेल की सभा में कांग्रेस भीड़ जुटाती है. बीजेपी ने हार्दिक की हर मांग मानी, केस वापस लिए, हिंसा की जजों से जांच करवाई लेकिन कांग्रेस से मिलने के बाद हार्दिक आज आरक्षण की बात नहीं कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन की नाराज़गी के बारे ख़बरों को ग़लत बताते हुए रुपाणी ने कहा कि वह पूरी तरह पार्टी के साथ हैं प्रचार में हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि आनंदीबेन की तथाकथित नाराज़गी की ख़बर मीडिया की उपज है. उन्होंने कहा कि उनसे इस्तीफ़ा मांगा नही गया था बल्कि उन्होंने ख़ुद इस्तीफ़ा दिया था.

रुपाणी ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों को कभी भी 14 घंटे बिजली देने का वादा नहीं किया था. हमने 10 घंटे बिजली देने का वादा किया था जो हम दे रहे हैं.

खाखड़ा और फाफड़ा खाकर कांग्रेस को वोट नहीं मिलेगा

एक सवाल के जवाब में रुपाणी ने कहा कि राहुल गांधी गुजरात में आकर झूठ बोल रहे हैं, राहुल ने बेरोज़गारी की बात की लेकिन गुजरात में सबसे ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि खाखड़ा और फाफड़ा खाकर राहुल कांग्रेस को वोट नहीं दिला सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मोदी को चायवाला बोलकर भारी ग़लती की है जिसका ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि मोदी के सीएम बनने के बाद गुजरात में 57 यूनिवर्सिटीज़ बनी जबकि कांग्रेस के शासनकाल में सिर्फ 7 यूनिवर्सिटीज़ बनी.

Latest India News