A
Hindi News भारत राजनीति हार्दिक पटेल को अस्पताल से मिली छुट्टी, बोले- अपने आवास पर भूख हड़ताल जारी रखूंगा

हार्दिक पटेल को अस्पताल से मिली छुट्टी, बोले- अपने आवास पर भूख हड़ताल जारी रखूंगा

अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले हार्दिक ने अपने समर्थकों से फेसबुक लाइव के जरिए कहा कि वह अपने आवास पर भूख हड़ताल जारी रखेंगे।

<p>पाटीदार नेता हार्दिक...- India TV Hindi पाटीदार नेता हार्दिक पटेल

अहमदाबाद: बीते 15 दिन से भूख हड़ताल कर रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को रविवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उन्हें यहां पास ही स्थित उनके आवास पर ले जाया गया जहां उन्होंने अपना अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखा है। रविवार उनके अनशन का 16वां दिन है।

बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को हार्दिक के आवास की तरफ जाने वाली सड़क पर ही रोक दिया। कुछ संवाददाताओं से धक्कमुक्की की गई और पुलिस ने उन्हें पाटीदार नेता के घर में घुसने से रेाकने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया।

हार्दिक ने पाटीदारों को सरकारी नौकरियों तथा शिक्षा में आरक्षण तथा किसानों को ऋण माफी की मांग को लेकर 25 अगस्त को अपने आवास से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया था। हार्दिक (25) की तबीयत बिगड़ने पर उनके समर्थकों ने उन्हें शुक्रवार को सोला राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था और बाद में उन्हें निजी एसजीवीपी हालिस्टिक अस्पताल में ले जाया गया था जहां से उन्हें रविवार को छुट्टी दी गई।

उन्होंने अस्पताल में भी अनशन जारी रखा था। अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले हार्दिक ने अपने समर्थकों से फेसबुक लाइव के जरिए कहा कि वह अपने आवास पर भूख हड़ताल जारी रखेंगे।

Latest India News