लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाकर इसलिए पार्टी अध्यक्ष बनना पड़ा क्योंकि वह उनकी आँखों के सामने पार्टी और सरकार के खिलाफ हों रही साजिश नही देख सकते थे।
अखिलेश ने ये बात आज अपने निवास पर पार्टी विदायकों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव उनके पिता हैं और उन्होंने नेता जी से कहा कि वह सिर्फ तीन महीने उनकी बात सुन लें तो सपा फिर जीत जाएगी और सरकार भी बन जाएगी।
आखिलेश ने विधायको से अपने अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव में जुटने को कहा। उन्होंने कहा कि वो सब विधायको के चुनाव प्रचार में आएंगे। आखिलेश ने भरोसा दिलाया कि और कहा कि साइकिल चिन्ह उन्ही के पास रहेने की 80 फीसद संभावना है।
बैठक में सभी विधायकों ने आखिलेश सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का एक बार फिर अनुमोदन किया।
Latest India News