बेंगलुरु: एचडी कुमारस्वामी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। इस अवसर पर कई शीर्ष नेता मौजूद थे। राज्यपाल वजुभाई वाला ने यहां स्थित विधान सौध परिसर में एक भव्य समारोह में कुमारस्वामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वाला ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं दलित नेता जी परमेश्वर को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
शुक्रवार को कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत जीतने के बाद मंत्रिपरिषद में अन्य सदस्य शामिल किए जाएंगे। पारंपरिक धोती और सफेद कमीज पहने कुमारस्वामी ने ईश्वर और ‘‘कन्नड़ नाडू’’ के लोगों के नाम पर शपथ ली। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां एवं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे।
इनके अलावा बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, बसपा प्रमुख मायावती तथा सपा नेता अखिलेश यादव, राकांपा नेता शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और समाजवादी नेता शरद यादव भी उपस्थित थे।
भाजपा ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया और ‘‘काला दिवस’’ मनाया। इस दौरान नए गठबंधन के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन किए गए जिसे पार्टी ने ‘‘अपवित्र’’ बताया है।
Latest India News