नयी दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर आज कांग्रेस नेता गुरूदास कामत से एक सप्ताह के अंदर सफाई मांगी।
कामत ने बृहस्पतिवार को राजस्थान में स्मृति ईरानी को पोछा लगाने वाली कहते जुए शिक्षा विभाग का प्रभार संभालने को लेकर उनकी योग्यता पर सवाल उठाया था। कामत के बयान की कड़ी आलोचना हुई थी।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा, हमने गुरूदास कामत को स्मृति ईरानी के बारे में उनकी टिप्पणी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हमने उन्हें एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है।
भाजपा शासित राजस्थान में नगर निकाय चुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करते हुए कामत ने कहा था, मैं मुम्बई से हूं और मैंने उन्हें वहां एक होटल में साफ सफाई का काम करते हुए देखा।
उन्होंने कहा था, उनके परिवार की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं थी। अतएव वह वरसोवा में एक होटल में काम करती थी। चूंकि स्मृति महज दसवीं पास थीं अतएव वह होटल में मेज साफ करने का काम करती थीं।
राजस्थान के भाजपा नेताओं ने कामत की टिप्पणी की निंदा की थी और कहा था कि ऐसे ओछे बयान से कांग्रेस की निराशा झलकती है।
Latest India News