नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर ने कंग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि वह 23 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। अल्पेश के इस कदम से उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में ओबीसी बहुल विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को फायदा हो सकता है।
23 अक्टूबर को गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली होनी है। इस रैली में अल्पेश ठाकोर भी शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अल्पेश ठाकोर बनासकांठा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने पर फैसला पार्टी करेगी।
गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के साथ अल्पेश ठाकोर राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। राहुल से मुलाकात के बाद अल्पेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में किसान कर्जदार हैं, युवा बेरोजगार हैं और शराबबंदी के बाद भी हर हजारों लोगों की शराब पीने से मौत हो जाती है।
Latest India News