A
Hindi News भारत राजनीति गुजरात चुनाव 2017: गुजरात के रण में राहुल का जोर, देरणछोड़राय मंदिर में दर्शन के साथ करेंगें 4 रैलियां

गुजरात चुनाव 2017: गुजरात के रण में राहुल का जोर, देरणछोड़राय मंदिर में दर्शन के साथ करेंगें 4 रैलियां

जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी की आज चार रैलियां हैं पालनपुर, साणंद, कलोल और वोडदरा में रैली करने वाले हैं। वहीं राहुल गांधी भी गुजरात में 4 रैलियां करने वाले है।

rahul gandhi- India TV Hindi rahul gandhi

नई दिल्ली: आज फिर गुजरात के रण में मोदी और राहुल आमने-सामने हैं। देखना दिलचस्प होगा कि मोदी के तरकश से आज कांग्रेस के लिए कौन सा जुबानी तीर निकलता है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी की आज चार रैलियां हैं पालनपुर, साणंद, कलोल और वोडदरा में रैली करने वाले हैं। वहीं राहुल गांधी भी गुजरात में 4 रैलियां करने वाले है।

राहुल गांधी आज प्रचार की शुरुआत डाकोर के प्रसिद्ध रणछोड़राय मंदिर में दर्शनों के साथ शुरू करेंगे। डाकोर में ही रैली करने के बाद राहुल गांधी अरावली में श्यामला जी के दर्शन करेंगे। इसके बाद बनासकांठा में राहुल की रैली है। तीसरी रैली अहमदाबाद का बाहरी इलाके कलोल में होगी जबकि चौथी और आखिरी रैली अहमदाबाद में करेंगे।

इन आखिरी तीन दिनों में 93 सीटों की लड़ाई है, जो इन्हें जीत जाएगा वो गुजरात में सरकार बना लेगा।

ये है राहुल गांधी की रैलियां

10:45 बजे- चॉपर से पहुंचेगें डकोर
11:30 बजे-  डाकोर के प्रसिद्ध रणछोड़राय मंदिर में दर्शन
12 बजे: डकोर के भगंवस कॉलेज में जनता को संबोधित करेंगे
1 बजे: अरावली पहुंचेगे
1:30 बजे- अरावली में स्थित शामलाजी मंदिर में दर्शन
2 बजे- लोगों को करेंगे संबोधित
3 बजे: बनासकांठा पहुंच कर लोगों को संबोधित करेंगे।
4:30 बजे- कलोल पहुंचेंगे। जहां पर वह जनता को संबोधित करेंगे।

Latest India News