नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का दावा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ एक बार सत्ता पर काबिज होगी। वे इंडिया टीवी के शो आज की बात में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे। रुपाणी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के केंद्र में रहने से गुजरात को फायदा हुआ है।
पाटीदार आंदोलन से जुड़े सवाल पर रुपाणी ने कहा कि पाटीदार बीजेपी के साथ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पाटीदार आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ रहा है। ' हम पहले से ही यह कहते आ रहे हैं कि इस आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ रहा है। आंदोलन से जुड़े लोग कांग्रेस के एजेंट के तौर पर काम कर रहे है। कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। यही लोग आंदोलन के समय चुनाव नहीं लड़ने और राजनीति नहीं करने की बात करते थे।'
वहीं होटल ताज में हार्दिक पटेल और राहुल गांधी की मुलाकात से जुड़ी खबरों पर विजय रुपाणी ने कहा कि हार्दिक पटेल को जवाब देना चाहिए कि वे चोरी छिपे राहुल गांधी से क्यों मिलने गए। उन्होंने कहा, पिछले दरवाजे से हार्दिक पटेल और राहुल गांधी के बीच क्या डील हुई है इसके बारे में हार्दिक को पाटीदार समाज को बताना चाहिए।'
रुपाणी ने कहा कि पाटीदार समाज का समर्थन बीजेपी को मिलता रहेगा। पाटीदार समाज कभी कांग्रेस के साथ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता मेच्योर्ड है और बीजेपी ने ईमानदारी के साथ विकास का काम किया है इसलिए जाति से ऊपर उठकर गुजरात की जनता वोट करेगी। वहीं कैश कांड पर रुपाणी ने कहा कि यह सब कांग्रेस का स्टंट है। किसी तरह की कोई कैश डील नहीं हुई है।
Latest India News