Gujrat Election 2017 results: गुजरात में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत, कांग्रेस ने दी कड़ी टक्कर
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी ने एकबार फिर यहां स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है।
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी ने एकबार फिर यहां स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। हालांकि अभी कुछ सीटों के परिणाम आने बाकी हैं लेकिन बीजेपी ने बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 92 को प्राप्त कर लिया है। बीजेपी को 99 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 80 सीटें और अन्य को 3 सीटें मिली हैं।आपको बता दें कि गुजरात के नतीजों पर पूरे देश की निगाह टिकी हुई थी। कभी कांग्रेस आगे तो बीजेपी पीछे कभी बीजेपी आगे तो कांग्रेस पीछे, इस चुनावी मुकाबले में शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस पर बढ़त बनाए हुए थी लेकिन बीच में कांग्रेस आगे हुई। बाद में बीजेपी ने बढ़त बना ली। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीटों का फासला कम होता गया। बीजेपी अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकी है। सुबह बैलेट पेपर से मतगणना का दौर शुरू हुआ। जैसे-जैसे मतगणना का दौर आगे बढ़ता गया गुजरात की राजनीति तस्वीर भी साफ होती नजर आई। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेता इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे थे। बीजेपी जहां 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही थी वहीं कांग्रेस के नेताओं को दावा था कि वे 100 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर गुजरात में सरकार बनाएंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इंडिया टीवी से बात करते हुए यह दावा किया है कि गुजरात में बीजेपी की बड़ी जीत होगी।
गुजरात विधानसभा चुनाव का परिणाम देश की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। गुजरात में बीजेपी पिछले 22 साल से सत्ता में कायम है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जहां अपने घर को बचाने की जद्दोजहद थी वहीं राहुल गांधी के लिए अपने राजनीतिक जीवन की एक बड़ी चुनौती भी। गुजरात की जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने हर वो तरीका अपनाया जिससे वो वोट को अपने पक्ष में गोलबंद कर सकें।
Gujrat Election Live Updates लाइव अपडेट
- हिमाचल और गुजरात दोनों जगह बीजेपी सरकार बना रही है-अमित शाह
- बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं ओर से दोनों प्रदेश की जनता को धन्यवाद-अमित शाह
- मोदी जी के विकास की यात्रा को जनता का समर्थन मिला-अमित शाह
- बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की जीत है, पीएम की नीतियों की जीत है-अमित शाह
- बीजेपी सरकार की गरीबों के लिए लक्षित कार्यक्रम की जीत-अमित शाह
- जातिवाद, वंशवाद तुष्टिकरण के ऊपर विकासवाद की जीत है-अमित शाह
- इन तीनों से मुक्ति के लिए हम प्रयास कर रहे थे-अमित शाह
- जो परफॉर्म करेगा जो जन आकांक्षाओं की पूर्ति करेगा वही जीत हासिल करेगा-अमित शाह
- आजादी के 70 साल बाद नए युग में लोकतंत्र प्रवेश कर रहा है-अमित शाह
- बीजेपी-99, कांग्रेस-80, अन्य-3 सीटें
- गुजरात में सस्पेंस खत्म, बीजेपी को मिला स्पष्ट बहुमत, कांग्रेस ने दी कड़ी टक्कर, 92 सीटों के जादुई आंकड़े को छुआ
- पोरबंदर सीट से कांग्रेस के अर्जुन मोडवाडिया 1800 वोटों से चुनाव हारे
- अबतक की काउंटिंग में 49 फीसदी वोट बीजेपी को, कांग्रेस को 42 फीसदी वोट
- नरेंद्र् मोदी की मणिनगर सीट से बीेजेपी के सुरेश पटेल 50 हजार वोट से जीते
- सीएम विजय रुपाणी राजकोट वेस्ट सीट से 25 हजार वोट से जीते
- गणदेवी और अकोल सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार जीते
- असरवा सीट से बीजेपी के प्रदीप भाई जीते
- पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंचने पर मीडिया को विक्ट्री साइन दिखाई
- रुझानों में गुजरात में फिर बीजेपी सरकार, BJP-106, Cong-72, OTH-4
- गुजरात का पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में, अहमदाबाद की एलिसब्रिज सीट पर राकेश शाह जीते
- हिमाचल और गुजरात में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा, बीजेपी की सरकार बनेगी-राजनाथ सिंह
- भावनगर से बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी पीछे चल रहे है
- मेहसाणा से डिप्टी सीएम नितिन पटेल पीछे चल रहे हैं
- सीएम विजय रुपाणी राजकोट वेस्ट सीट पर 8 हजार वोट से आगे चल रहे हैं
- डिप्टी सीएम नितिन पटेल अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं
- पोरबंदर से कांग्रेस के अर्जुन मोडवाडिया आगे चल रहे हैं
- अल्पेश ठाकुल राधनपुर सीट पर 14 हजार वोट से आगे चल रहे हैं
- 6 राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी-103 सीटों पर आगे, कांग्रेस 75 सीटों पर आगे, अन्य-4 सीटों पर आगे
- सभी 182 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 100 सीटों पर आगे, कांग्रेस 80 सीटों पर आगे, अन्य-2 सीट पर आगे
- शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे, 180 सीटों में से BJP 95 पर आगे, Cong-82 पर आगे
- सीएम रुपाणी ने राजकोट वेस्ट सीट पर बढ़त बनाई
लाइव टीवी
- शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर, 179 सीटों में से BJP 90 पर आगे, Cong-86
- शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे, 172 सीटों में से 87 पर कांग्रेस आगे, बीजेपी 83 सीटों पर आगे
- राजकोट वेस्ट सीट से सीएम रुपाणी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं
- रुझानों में 154 सीटों में से 88 पर बीजेपी आगे, 64 पर कांग्रेस आगे
- 145 रुझानों में से 88 पर बीजेपी आगे, 55 पर कांग्रेस आगे
- 128 रुझानों में से 77 पर बीजेपी आगे, 50 पर कांग्रेस आगे
- पोरबंदर सीट कांग्रेस के अर्जुन मोडवाडिया पीछे चल रहे हैं
- 118 रुझानों में 75 पर बीजेपी आगे, 46 सीटों पर कांग्रेस आगे, अन्य-1
- 82 सीटों में से 52 पर बीजेपी आगे, 29 पर कांग्रेस आगे
- सूरत सीट से बीजेपी के हर्ष सांघवी आगे चल रहे हैं
- अल्पेश ठाकुर अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं
- मांडवी से कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल आगे चल रहे हैं
- बडगाम सीट से जिग्नेश मेवाणी पीछे चल रहे है
- 44 रुझानों में बीजेपी-29, कांग्रेस 14, अन्य-1 पर आगे
- मेहसाणा सीट से डिप्टी सीएम नितिन पटेल आगे
- राजकोट सीट से सीएम विजय रुपाणी आगे चल रहे हैं
- 22 रुझानों में से 16 पर बीजेपी आगे, 6 पर कांग्रेस आगे
- मनसा सीट से बीजेपी आगे
- 17 रुझानों में से 12 पर बीजेपी आगे, 5 पर कांग्रेस आगे
- मणिनगर सीट से बीजेपी के सुरेश पटेल आगे,भावनगर सीट से बीजेपी के जीतू वधानी आगे
- शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर, बीजेपी 7 सीटों पर आगे
- कच्छ के अंजार सीट से बीजेपी आगे, बानसकांठा की डीसा सीट से बीेजेपी आगे
- गांधीनगर नॉर्थ ईस्ट सीट पर कांग्रेस के केसी चावड़ा आगे
- पाटन सीट से कांग्रेस के किरीट पटेल आगे
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को संपन्न हुई है। पहले चरण में 89 सीटों पर 9 दिसंबर को वोटिंग हुई जबकि 14 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान हुआ। पहले दौर के मतदान में 977 चुनावी मैदान में थे जबकि दूसरे चरण में 851 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे।
सभी चुनावी सर्वेक्षणों में गुजरात में बीजेपी की सरकार बनने के आसार हैं। इंडिया टीवी-वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 108-118 सीटें, कांग्रेस को 61-71 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य के खाते में 2 से 4 सीटें जा सकती हैं। बीजेपी को 2012 के विधानसभा चुनाव में 115 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 61 और अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं। वहीं वोट शेयर की बात करें तो 2012 में बीजेपी को 48 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि एग्जिट पोल पोल में बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है।