नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि यदि कांग्रेस का राकांपा से गठबंधन होता तो गुजरात नतीजें अलग ही होते। पटेल ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, "अगर उन्होंने (कांग्रेस) राकांपा के साथ गठबंधन किया होता तो वह लाभप्रद हो सकता था और तस्वीर कुछ अलग हो सकती थी।" उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की कमजोर पकड़ भी उसकी नाकामी का कारण बनी है। उन्होंने कहा,"भाजपा की मौजूदगी सभी ग्रामीण इलाकों में है,जबकि कांग्रेस के मामले में ऐसा नहीं है और इस तरह वे जीत हासिल नहीं कर पा सकेंगे।"
राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सोमवार को हो रही मतगणना में एक बार फिर सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है लेकिन पिछली बार के मुकाबले उसकी स्थिति सुधरी है।
वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि गुजरात की मतगणना के रुझान प्रेरणात्मक हैं, क्योंकि पार्टी ने बीते विधानसभा चुनावों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 75 सीटों पर आगे चल रही जो अच्छा संकेत है। यह बीते चुनावों से काफी बेहतर हैं।
थरूर ने संसद के बाहर कहा, "क्या हुआ जो हमें मंजिल नहीं मिल सकी, हमारी यात्रा बेहतर रही और अंतिम गणना इससे बेहतर हो सकती है।" उन्होंने कांग्रेस पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय पार्टी के नए अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोगों के साथ जमीनी तौर पर जुड़े।
हालांकि, कांग्रेस नेता ने पार्टी के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के कारणों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "सारे परिणाम आने दीजिए और इसके बाद ही हम सभी कारणों का विश्लेषण करने में समर्थ होंगे।"
Latest India News