गांधीनगर: गुजरात के विधायकों को अब स्थानीय क्षेत्र विकास (लैड) निधि के तहत हर वर्ष डेढ़ करोड़ रुपये मिलेंगे। अब तक यह सीमा एक करोड़ रुपये थी।
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गुजरात विनियोग विधेयक 2018 को विधानसभा की मंजूरी के लिए सदन में रखते हुए लैड राशि में 50 लाख रुपये सालाना की वृद्धि की घोषणा की। विधायक लैड निधि का उपयोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के मद में करते हैं।
सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस विधायक निरंजन पटेल ने एक करोड़ रुपये की राशि को अपर्याप्त बताया था। अन्य कांग्रेस विधायकों ने भी उनकी इस मांग का अनुमोदन किया। पार्टी के प्रमुख सचेतक अमित चावड़ा ने लैड की सीमा को बढ़ाकर कम-से-कम दो करोड़ रुपये करने की मांग की।
विपक्ष के आग्रह के बाद पटेल ने लैड निधि में वृद्धि की घोषणा की। उनके पास वित्त विभाग भी है।
Latest India News