A
Hindi News भारत राजनीति गुजरात चुनाव 2017: क्‍या 22 साल बाद गुजरात थामेगा ‘हाथ’ ? चुनाव मंच में शक्ति सिंह गोहिल

गुजरात चुनाव 2017: क्‍या 22 साल बाद गुजरात थामेगा ‘हाथ’ ? चुनाव मंच में शक्ति सिंह गोहिल

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने दांव चल रही है। वोटरों को लुभाने और वोटों की गोलबंदी का खेल जारी है। प्रदेश में बीजेपी एकबार फिर से सत्ता में कायम रहने की कोशिश में जुटी है वहीं कांग्रेस प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए प

Shakti singh gohil- India TV Hindi Shakti singh gohil

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने दांव चल रही है। वोटरों को लुभाने और वोटों की गोलबंदी का खेल जारी है। प्रदेश में बीजेपी एकबार फिर से सत्ता में कायम रहने की कोशिश में जुटी है वहीं कांग्रेस प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इंडिया टीवी के चुनाव मंच में शक्ति सिंह गोहिल ने शिरकत की।

  • जिग्नेश, हार्दिक और अल्पेश प्रदेश सरकार की नाकामी के चलते पटल पर आए
  • नोटबंदी का फैसला गलत, जिस तरह से इसे लागू किया गया उससे आम आदमी को परेशानी हुई
  • सिम्प्लिफिकेशन ऑफ टैक्स होना चाहिए लेकिन टेररिज्म ऑफ टैक्स हो गया
  • सबसे सस्ता और सबसे अच्छा एजुकेशन देंगे
  • हम सत्ता में आएंगे तो दिन में भी किसानों को बिजली देंगे
  • नर्मदा में अभी भी नहर का काम अधूरा पड़ा है, सरकार ने पूरा नहीं किया
  • ​कोई फासिस्ट अगर हमारा समर्थन करे तो मैं नहीं लूंगा

Latest India News