नई दिल्ली: गुजरात चुनाव की गर्मी अपने पूरे ऊफान पर है। आज इस चुनाव की सबसे दिलचस्प तस्वीर दिखने वाली है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल तीनों गुजरात में एक साथ अपनी ताकत दिखाने वाले हैं। पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल तो ठीक उसी जगह पर ताल ठोकेंगे जहां पीएम मोदी की आज पहली रैली है। प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में चार रैलियां करेंगे और शुरुआत होगी मोरबी से जहां सुबह 11 बजे पीएम की पहली रैली होगी लेकिन पीएम की रैली से ठीक दो घंटा पहले सुबह 9 बजे हार्दिक पटेल मोरबी में ही रैली करेंगे।
पीएम मोदी का ये कार्यक्रम पहले से तय है जबकि हार्दिक पटेल ने आखिरी मौके पर रैली का एलान करके गुरिल्ला वॉर की रणनीति अपनाई है। हार्दिक पटेल की रैली का ऐलान मंगलवार शाम को हुआ है। हार्दिक इस रैली के ज़रिये सीधे पीएम मोदी पर हमला करना चाहते हैं जबकि पीएम मोदी ने अब तक अपनी रैलियों में हार्दिक का नाम भी नहीं लिया है। मोरबी के अलावा पीएम मोदी तीन और रैलियां करेंगे। दोपहर 1 बजे पीएम जूनागढ़ के प्राची में, साढे तीन बजे भावनगर ज़िले के पालीताना में रैली करेंगे जबकि चौथी और आखिरी रैली शाम साढे पांच बजे नवसारी में होगी।
पीएम मोदी इससे पहले सोमवार को भी चार रैलियां कर चुके हैं, उसी के बाद आनन फानन में कांग्रेस ने राहुल गांधी की रैलियों का प्रोग्राम बनाया है। पीएम मोदी की दूसरी भिड़ंत जूनागढ़ में राहुल गांधी से होगी जहां राहुल अपने दौरे की शुरुआत सोमनाथ के मंदिर में दर्शन के साथ करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमनाथ दर्शन के बाद दिन में 3 बजे जूनागढ़ ज़िले में ही विसावाडार में एक जनसभा करेंगे, दूसरी जनसभा साढे 4 बजे अमरेली के सावरकुंडाला में होगी। शाम साढे 5 बजे राहुल यात्रा बस से अमरेली पहुंचेंगे और रात 8 बजे रैली करके रात को वहीं रुकेंगे।
इन धड़ाधड़ रैलियों के प्रोग्राम से तय है कि कोई भी बाज़ी को कमज़ोर छोड़ना नहीं चाहता। पीएम की पहली चार रैलियों के बाद हार्दिक और राहुल अब और आक्रामक दिखना चाहते हैं।
Latest India News