अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने दांव चल रही है। इसके अलावा गुजरात ओबीसी एकता मंच के संयोजक अल्पेश ठाकोर की भी इस चुनाव में अहम भूमिका मानी जा रही है। अल्पेश ठाकोर पिछड़ें वर्ग (OBC) से आते है और गुजरात में 50% ओबीसी वोटर है। विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी के कार्यक्रम चुनाव मंच में आज अल्पेश ठाकोर मौजूद रहे।
बता दें कि अल्पेश पाटीदारों को OBC कोटे से आरक्षण के खिलाफ है। उन्होंने चुनाव मंच में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शराब पर पूरी पाबंदी और बेरोजगारी गुजरात में बड़ा मुद्दा है। गुजरात में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार हो रहा है।
क्या कहा अल्पेश ठाकोर ने-
- सरकार ने किसानों और रोजगार के मुद्दे पर कुछ नहीं किया
- सरकार ने मुझे अपने पक्ष में करने की बहुत कोशिश की
- युवाओं और गरीबों ने मुझे कांग्रेस के साथ जाने को कहा
- पाटीदारों को आरक्षण OBC में नहीं EBC से मिले
- राहुल गांधी मेरे साथ छोटे भाई की तरह बर्ताव करते हैं
- हमारी वजह से सरकार को रोजगार मेला लगाना पड़ा
- अवैध शराब के लिए खाकी और खाकी जिम्मेदार है
- बीजेपी के विकास मॉडल से गरीबों को फायदा नहीं हुआ
Latest India News