मुंबई: केंद्र और महाराष्ट्र की सरकारों में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 42 उम्मीदवारों को उतारा था और इसके सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है।
कोई प्रत्याशी जो कुल वैध मतों के छठवें हिस्से से ज्यादा वोट हासिल करने में नाकाम रहता है उसे उसकी जमानत राशि वापस नहीं दी जाती है। उम्मीदवार नामांकन भरने के दौरान इस जमानत राशि को जमा कराता है।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि शिवसेना के सभी उम्मीदवार 33,893 वोट हासिल कर पाए। उन्होंने बताया कि 42 उम्मीदवारों में से 11 प्रत्याशियों ने एक हजार से ज्यादा वोट हासिल किए।
लिम्बायात से सम्राट पाटिल को 4,075 वोट मिले। वह इस चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी द्वारा सबसे ज्यादा मत हासिल करने वाले उम्मीदवार है।
यह पहली बार नहीं है कि शिवसेना को गुजरात चुनाव में भारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पार्टी भाजपा की सहयोगी होते हुए भी उसकी आलोचना करती रहती है।
Latest India News