A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी ने PM मोदी से कहा, ‘‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’’

राहुल गांधी ने PM मोदी से कहा, ‘‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की पिछले चुनाव में किए गए...

rahul gandhi- India TV Hindi rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की पिछले चुनाव में किए गए उसके वादों पर आज उससे जवाब मांगे।

राहुल ने साथ ही गुजरात में भाजपा के 22 साल के शासन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लोग उससे जवाब मांग रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब।’’

कांग्रेस नेता ने आवास के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या गुजरातियों को नए घर देने में और 45 साल लगेंगे।

राहुल ने अपनी दलील के समर्थन में आंकड़ा पेश करते हुए कहा, ‘‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नये घर देंगे। पांच साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’’

प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता 9 एवं 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने अपने दल के प्रचार के लिए आज गुजरात में हैं। राहुल दो दिन चुनाव प्रचार करेंगे और इस दौरान प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर भी जाएंगे।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष आज और कल कम से कम तीन जिलों में जनसभाएं भी करेंगे।

Latest India News