नई दिल्ली: ईवीएम में गुजरात का भविष्य लॉक हो चुका है। 18 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे लेकिन इससे पहले आज एग्जिट पोल आ चुके है। देशभर के टीवी न्यूज चैनल एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखा रहे है। वहीं, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का एग्जिट पोल पर पहला रिएक्शन आया है। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने गुजरात चुनाव में आरक्षण और पाटीदारों के सम्मान का मुद्दा उठाते हुए भाजपा के खिलाफ प्रचार किया है। वह किसी भी दल में शामिल तो नहीं हुए लेकिन इस चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का समर्थन किया है।
एग्जिट पोल पर हार्दिक पटेल ने क्या कहा?
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘जानबूझकर एग्जिट पोल में भाजपा को जीतता हुआ दिखाया जा रहा है। जिससे कि उसके द्वारा EVM में की जाने वाली गड़बड़ी पर कोई शंका नहीं करे। ये पुरानी चाल है। यदि सच्चाई से चुनाव लड़े गए हैं, तो BJP के जीतने की कोई उम्मीद ही नही है। सत्यमेव जयते।’
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक बीजेपी एकबार फिर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। आज शाम 5 बजे के बाद से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए है। इंडिया टीवी-VMR के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 104-114 सीटें, कांग्रेस को 65-75 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य के खाते में 2-4 सीटें जा सकती हैं।
Latest India News