A
Hindi News भारत राजनीति रिजल्ट आने से पहले ही EVM में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे है हार्दिक, 140 इंजीनियर करेंगे हैकिंग

रिजल्ट आने से पहले ही EVM में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे है हार्दिक, 140 इंजीनियर करेंगे हैकिंग

गुजरात और हिमाचल प्रदेष विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर, सोमवार को आने वाले है, लेकिन उससे पहले ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने EVM को लेकर सवाल उठा दिया।

Hardik patel- India TV Hindi Image Source : PTI Hardik patel

अहमदाबाद: गुजरात और हिमाचल प्रदेष विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर, सोमवार को आने वाले है, लेकिन उससे पहले ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने EVM को लेकर सवाल उठा दिया।

हार्दिक ने अपने ट्विट किया, ''140 सॉफ्टवेयर इंजिनियर के हाथों से 5,000 ईवीएम मशीन को सोर्स कोर्ड से हैकिंग करने की तैयारी हैं।''

इससे पहले भी हार्दिक और विपक्षी दल कांग्रेस ईवीएम से छेड़छाड़ की बात कह चुकी है। जिसे चुनाव आयोग ने निराधार बताया था।

इससे पहले हार्दिक ने शनिवार को भी ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, बीजेपी शनिवार और रविवार की रात को ईवीएम में बड़ी गड़बडी करने जा रही है। बीजेपी चुनाव हार रही है, यदि ईवीएम में गड़बड़ी न हुई तो बीजेपी 82 सीटों पर ही सिमट जाएगी।'

Latest India News