A
Hindi News भारत राजनीति IndiaTV Opinion Poll : गुजरात में एक बार फिर कमल खिलने के आसार, बीजेपी को 106-116 सीटें, कांग्रेस को 63-73 सीटें मिलने का अनुमान

IndiaTV Opinion Poll : गुजरात में एक बार फिर कमल खिलने के आसार, बीजेपी को 106-116 सीटें, कांग्रेस को 63-73 सीटें मिलने का अनुमान

ओपिनियन पोल के मुताबिक विधानसभा की कुल 182 सीटों में से बीजेपी के खाते में 111 सीटें जाने का अनुमान है जबकि मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस को 68 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है वहीं अन्य के खाते में तीन सीटें जा सकती हैं।

Gujrat election opinion poll- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Gujrat election opinion poll

गुजरात चुनाव #OpinionPollWithIndiaTV : इंडिया टीवी-वीएमआर (वोटर्समूड रिसर्च) के फाइनल ओपिनियन पोल में आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लगातार छठी बार जीत दर्ज कर स्पष्ट बहुमत हासिल करने का अनुमान जताया गया है। ओपिनियन पोल के मुताबिक विधानसभा की कुल 182 सीटों में से बीजेपी के खाते में 111 सीटें जाने का अनुमान है जबकि मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस को 68 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है वहीं अन्य के खाते में तीन सीटें जा सकती हैं। 

इंडिया टीवी-वीएमआर के ओपिनियन पोल के अनुमान के मुताबिक बीजेपी को 106 से 116 सीटें मिलने की उम्मीद है जबकि कांग्रेस को 63 से 73 सीटें मिल सकती हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो ओपिनयन पोल के मुताबिक बीजेपी को 45 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, कांग्रेस को 40 फीसदी जबकि अन्य को 15 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 116 सीटें मिली थी, कांग्रेस को 60 और अन्य को 6 सीटें प्राप्त हुई थी। 

684 पोलिंग बूथ पर कुल 6 हजार इंटरव्यू

ओपिनियन पोल करनेवाली एजेंसी वोटर्समूड रिसर्च (VMR) के मुताबिक गुजरात के सभी चार सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र के 684 पोलिंग बूथ पर कुल 6 हजार इंटरव्यू किए गए। ओपिनयन पोल के दौरान घर-घर जाकर और आमने-सामने सभी उम्र, लिंग, ग्रामीण-शहरी योग्य मतदाताओं की राय ली गई। ओपिनियन पोल की प्रक्रिया 23 से 30 नवंबर के बीच हुई जिसमें त्रुटि(error) मार्जिन 3 फीसदी ज्यादा या कम रखा गया है। 

उत्तरी गुजरात में बीजेपी 32 सीटें

​क्षेत्र के आधार पर बात करें तो ओपिनियन पोल के अनुमान के मुताबिक उत्तरी गुजरात में बीजेपी 32 सीटें (30 से 34 के बीच) जीत सकती है, कच्छ-सौराष्ट्र में 29 सीटें (27 से 31 के बीच), मध्य गुजरात में 25 सीटें (23 से 27 के बीच) और दक्षिण गुजरात में 25 सीटें (23 से 27 के बीच) जीत सकती है।

कच्छ-सौराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को 25 सीटें

​वहीं कांग्रेस की बात करें तो अनुमान के मुताबिक कच्छ-सौराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी 25 सीटें (23-27के बीच) जीत सकती है, उत्तर गुजरात में 20 सीटें (18 से 22 के बीच), मध्य गुजरात में 15 सीटें (13 से 17 के बीच) और दक्षिण गुजरात में केवल 8 सीटें (6 से 10 के बीच) जीतकर कुल 68 सीटों का आंकड़ा प्राप्त कर सकती है। अन्य के खाते में दक्षिण गुजरात से दो सीटें और उत्तर गुजरात से एक सीट मिलने का अनुमान है।

बीजेपी को दक्षिण और मध्य गुजरात में 46 फीसदी वोट

वोटशेयर की बात करें तो बीजेपी को दक्षिण और मध्य गुजरात में 46 फीसदी, उत्तर गुजरात में 45 फीसदी और कच्छ-सौराष्ट्र में 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस को उत्तर गुजरात में 42 फीसदी, कच्छ-सौराष्ट्र में 41 फीसदी, मध्य गुजरात में 40 फीसदी और दक्षिण गुजरात में 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। 

 सेंट्रल गुजरात (7 जिले) कुल 40 सीटों पर वोट प्रतिशत का अनुमान
बीजेपी-46% 
कांग्रेस-  40%
अन्य- 14%

Image Source : India tvCentral Gujrat opinion poll

सेंट्रल गुजरात (7 जिले) कुल 40 सीटों दलीय स्थिति का अनुमान
बीजेपी-23-27 सीटें
कांग्रेस-13-27 सीटें
अन्य-00 सीटें

​ओपिनियन पोल: सौराष्ट्र-कच्छ 12 जिलों की 54 सीटों पर वोट शेयर का अनुमान

बीजेपी-44 फीसदी
कांग्रेस-41 फीसदी
अन्य-15 फीसदी

Image Source : India tvSaurashtra-kachh

ओपिनियन पोल: सौराष्ट्र-कच्छ 12 जिलों की 54 सीटों पर किस पार्टी को मिलेगी कितनी सीटें

बीजेपी-27-31 सीटें
कांग्रेस- 23-27 सीटें
अन्य- 0 सीटें

​दक्षिण गुजरात (7 जिले) की कुल 35 सीटों पर वोट प्रतिशत का अनुमान
बीजेपी-46 फीसदी
कांग्रेस-39 फीसदी
अन्य-15 फीसदी

Image Source : IndiatvSouth Gujrat

दक्षिण गुजरात (7 जिले) की कुल 35 सीटों पर ​दलीय स्थिति का अनुमान
बीजेपी-23-27   सीटें
कांग्रेस-  06-10 सीटें
अन्य-01-03 सीटें

​उत्तर गुजरात (7 जिले)की 53 सीटों पर वोट प्रतिशत का अनुमान
बीजेपी-45 फीसदी
कांग्रेस-42 फीसदी
अन्य-13 फीसदी

उत्तर गुजरात (7 जिले)की 53 सीटों पर दलीय स्थिति का अनुमान
बीजेपी-30से 34 सीटें
कांग्रेस- 18 से 22 सीटें
अन्य-0-2 सीटें

Image Source : indiatvnorth gujrat

​पिछले चुनाव से इस बार के वोट शेयर की तुलना करें तो 2012 मे बीजेपी को 50 परसेंट वोट मिले थे जो इस बार 5 परसेंट घटकर 45 परसेंट हो सकता है। जबकि कांग्रेस को 2012 में 40 परसेंट वोट मिले थेजो इस बार 2 परसेंट बढ़कर 42 परसेंट हो सकता है।

​पसंदीदा सीएम

  • 36 फीसदी लोगों ने विजय रुपाणी को पसंदीदा सीएम बताया, 7 फीसदी लोगों ने आनंदीबेन पटेल को, 7 फीसदी लोगों ने आनंदीबेन पटेल को और 5 फीसदी शंकर सिंह वाघेला को पसंदीदा सीएम का चेहरा बताया

Image Source : INDIA TVCM face

  • 16 फीसदी लोगों ने शक्ति सिंह गोहिल को पंसदीदा सीएम का चेहरा बताया, 7 फीसदी लोगों ने भरत सिंह सोलंकी को और 2 फीसदी लोगों ने अर्जुन मोडवाडिया को सीएम का पसंदीदा चेहरा बताया। 

​हार्दिक पटेल के सीडी कांड का चुनाव पर कितना असर पड़ेगा?
    A. हार्दिक से पटेल नाराज़          24%         
    B. हार्दिक से सहानुभूति बढ़ी       16%
    C. कोई असर नहीं               60% 

हार्दिक-कांग्रेस डील का मतलब?
    A. कांग्रेस की चाल में फंसे हार्दिक     26%
    C. हार्दिक का डबल गेम                16%
    D. कांग्रेस में शामिल हों हार्दिक         22%
    F. सबको फैसले की आजादी दें हार्दिक 23%

सवाल-राहुल के प्रचार का गुजरात में कितना असर? 

    A. कांग्रेस लड़ाई में वापस आयी     37%
    B. फ्लॉप शो, हालात नहीं बदलेंगे   39%
    C. CM का एलान करें तो फायदा होगा  24%

Image Source : IndiatvRahul campaign effect

सवाल- राहुल के मंदिर दर्शन का कितना फायदा? 
 
    A. बेचैन है कांग्रेस, फायदा नहीं      45%
    B. अच्छा कदम, फायदा मिलेगा     55%

सवाल- क्या पाटीदार, ओवीसी, दलित कांग्रेस के साथ आएंगे?

     A. हां, कांग्रेस को बड़ा फायदा          47%
    B. तीनों जातियां साथ नहीं आएंगी     09%
    C. BJP काफी मज़बूत, असर नहीं होगा 34%
    D. पता नहीं                               10%

​कांग्रेस नेता राज बब्बर ने इंडिया टीवी से कही ये बातें:-

  • ​गुजरात जीतेगा तो कांग्रेस जीतेगी: राज बब्बर
  • गुजरात पांच उद्योगपतियों से नहीं बना है: राज बब्बर
  • मध्यमवर्गीय और निम्न वर्ग का गुजराती यहां तक पहुंचा है: राज बब्बर
  • निचले पायदान के लोगों को मजबूत करने की जरूरत है और कांग्रेस यह काम करेगी: राज बब्बर
  • राहुल गांधी का चुनाव निष्पक्ष और लोकतांत्रिक तरीके से हुआ: राज बब्बर
  • बीजेपी ने अमित शाह का चुनाव सड़क पर खड़े होकर कराया था क्या: राज बब्बर

Image Source : IndiatvRaj Babbar

  • ​राहुल गांधी की निष्ठा और आस्था पर सवाल उठाए गए: राज बब्बर
  • राहुल पर टिप्पणी के बाद उनके सहयोगी ने जो भी बात कहनी थी वह लोगों के सामने कही: राज बब्बर
  • नौजवान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है, इससे बीजेपी को नुकसान होगा: राज बब्बर
  • ​वे पाटीदार दलित या ओबीसी नहीं बल्कि नौजवान हैं: राज बब्बर
  • गुजरात में जितने भी नौजवान हैं उन्हें राहुल गांधी ने समझा है: राज बब्बर
  • 31 लाख नौजवान गुजरात में बेरोजगार है: राज बब्बर
  • नोटबंदी और जीएसटी से शहरों के अंदर भी व्यापार प्रभावित हुआ: राज बब्बर
  • यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की शर्मनाक हार हुई है: राज बब्बर
  • लाखों नौजवान गुजरात में बेरोजगार हैं,किसान परेशान हैं: राज बब्बर
  • राहुल गांधी ने जमीनी मुद्दों को उठाने का काम किया है: राज बब्बर
  • बीजेपी ने हमेशा चुनाव के वक्त माहौल को धार्मिक बनाने की कोशिश की है: राज बब्बर
  • कभी राम मंदिर के नाम पर कभी गोधरा के नाम पर धर्म पर को आगे लाने की कोशिश करती है: राज बब्बर

बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही ये बातें

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि ओपिनियन पोल चाहे कुछ भी कहे गुजरात की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। 150 के आंकड़े हम पूरा करेंगे। जो लोग छटपटा रहे हैं उनका पोल खुल चुका है। पहली बार कांग्रेस पार्टी के कुछ नहीं है। सबकुछ आउटसोर्स किया हुआ है। न नेता उनके पास है न कार्यकर्ता है। वहीं राम मंदिर और अयोध्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम भारत की अस्मिता हैं, इस मुद्दे पर जब भी जरूरत पड़ेगी हम बोलेंगे।

Latest India News