A
Hindi News भारत राजनीति आत्मविश्वास के साथ लड़ी राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार

आत्मविश्वास के साथ लड़ी राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार

इस चुनाव के लिए संसद भवन में एक मतदान केंद्र सहित विभिन्न राज्यों में 32 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। मतदान में कुल 4,896 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए योग्य थे , जिनमें 4,120 विधायक और 776 निर्वाचित सांसद शामिल हैं। राज्यों की विधा

meira-kumar- India TV Hindi meira-kumar

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने आत्मविश्वास के साथ देश के 14 वें राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा। मीरा ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने यह चुनाव आस्था, विश्वास और आत्मविश्वास के साथ लड़ा। मैं अंतरात्मा की आवाज में भी यकीन रखती हूं।" वह 17 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना संसद में शुरू होने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रही थीं। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

अंतिम परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है। आंकड़ों में काफी आगे होने की वजह से एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का अगला राष्ट्रपति चुना जाना तय है। पिछले दो राष्ट्रपति चुनाव के गवाह रहे चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर चुनाव परिणाम शाम पांच बजे के आसपास घोषित हो जाते हैं। देश के नये राष्ट्रपति को चुनने के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ था। इस चुनाव में संख्या बल विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की तुलना में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के पक्ष में है।

इस चुनाव के लिए संसद भवन में एक मतदान केंद्र सहित विभिन्न राज्यों में 32 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। मतदान में कुल 4,896 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए योग्य थे , जिनमें 4,120 विधायक और 776 निर्वाचित सांसद शामिल हैं। राज्यों की विधान परिषदों के एमएलसी निर्वाचक मंडल का हिस्सा नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News