नयी दिल्ली: कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ऐसे जरूरी विषयों से ध्यान भटकाने के लिए सत्ता पक्ष की तरफ से तरह-तरह के मुद्दे लाए जाते हैं। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कपड़े पर माल एवं सेवा कर (GST) को 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने संबंधी एक खबर का हवाला देते हुए सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘GST में किया 140 प्रतिशत विकास, जारी है ‘अच्छे दिनों’ का पर्दाफाश।’
‘यह स्थिति है कि मानो रसोई घर में धारा 144 लगी हो’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘मोदी जी के राज में ऐसा कुछ भी बचा नहीं, जिसको महंगा किया नहीं। आटा महंगा, मोबाइल का डाटा महंगा, जीवन बीमा महंगा, जीवन जीना महंगा, कपड़े महंगे, जूते महंगे, महंगी सब्जी-दाल।’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘बहुत हुई महंगाई की मार’ का नारा देने वाले अब हर रोज जनता पर महंगाई का प्रहार कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘आज टमाटर और प्याज 100 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा में बिक रहे हैं। टमाटर और प्याज के दाम की यह स्थिति है कि मानो रसोई घर में धारा 144 लगी हो कि आप इनको 4 से ज्यादा नहीं रख सकते।’
‘कई दूसरी सब्जियों के दाम भी बढ़ चुके हैं’
खेड़ा ने कहा, ‘कई दूसरी सब्जियों के दाम भी बढ़ चुके हैं। बड़ी-बड़ी बात करने वाले लोगों द्वारा तरह-तरह के मुद्दे सामने लाकर ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। सब्जियों के दाम, खाने के तेल के दाम और पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी ही असली मुद्दे हैं। जनता महंगाई से परेशान है। हम इस जरूरी मुद्दे को उठाते रहेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि 2024 में जरूर बदलाव होगा।’
‘मोदी को अपनी गलती का अहसास एक साल बाद होता है’
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया, ‘मोदी जी के साथ समस्या यह है कि उनको अपनी गलती का अहसास एक साल बाद होता है। फिर उस गलती को ढंकने के लिए नयी गलती करते हैं। 7 साल से उनकी गलतियों का खामियाजा लोग बार-बार भुगत रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि सरकार को उपचुनावों में थोड़ा बहुत समझ में आ गया है, आने वाले चुनावों में पूरी तरह समझ में आ जाएगा।
Latest India News