A
Hindi News भारत राजनीति हो सकती है केजरीवाल सरकार के खिलाफ 'पेन डाउन' हड़ताल

हो सकती है केजरीवाल सरकार के खिलाफ 'पेन डाउन' हड़ताल

नई दिल्ली: एलजी नजीब जंग ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर बताया है कि IAS शकुंतला गैमलिन की पोस्टिंग को लेकर हुए विवाद से सरकारी अधिकारी काफी दुखी हैं। इंडिया टीवी के सूत्रों के मुताबिक

केजरीवाल सरकार के...- India TV Hindi केजरीवाल सरकार के खिलाफ 'पेन डाउन' हड़ताल

नई दिल्ली: एलजी नजीब जंग ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर बताया है कि IAS शकुंतला गैमलिन की पोस्टिंग को लेकर हुए विवाद से सरकारी अधिकारी काफी दुखी हैं। इंडिया टीवी के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार के अधिकारी केजरीवाल के खिलाफ 'पेन डाउन' हड़ताल पर जा सकते हैं।

ट्रान्सफर-पोस्टिंग मामले में केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग की शिकायत करने के लिए राष्ट्रपति से मिलने का वक्त मांगा है।

केजरीवाल सरकार का कहना है कि ये बीजेपी के इशारे पर केजरीवाल सरकार का तख्तापलट करने की साजिश है।

आप नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एलजी के आदेश के बाद कहा कि, एलजी नजीब जंग को ऐसे आदेश देने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन कानून के जानकारों का कहना है कि एलजी को आदेश देने का हक है और उनका आदेश वैध है।

सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल ने एक बार फिर से सर्कुलर जारी करके सरकारी अधिकारियों को कहा है कि सारी फाइलें सिर्फ उनके दफ्तर से होकर भेजी जाएं, फाइलें एलजी दफ्तर से होकर ना जाएं।

सरकार बनने के बाद बार-बार एलजी से भिड़ने वाले अरविंद केजरीवाल पर विपक्ष ने भी निशाना साधा है और इसे मनमानी बताया है।

Latest India News