A
Hindi News भारत राजनीति गोवा: युवा सरपंच ने दिया #FarmingChallenge तो खेती-किसानी करने लगे नेता

गोवा: युवा सरपंच ने दिया #FarmingChallenge तो खेती-किसानी करने लगे नेता

गोवा के एक युवा सरपंच ने नेताओं को #FarmingChallenge देना शुरू किया है। एक्वेम बैक्सो ग्राम पंचायत के 25 साल के सरपंच सिद्धेश भगत ने खेती को बढ़ावा देने और किसानों की समस्या को समझने के लिए इस चैलेंज की शुरुआत की है...

Revenue Minister Rohan Khaunte | Facebook- India TV Hindi Revenue Minister Rohan Khaunte | Facebook

पणजी: गोवा के एक युवा सरपंच ने नेताओं को #FarmingChallenge देना शुरू किया है। एक्वेम बैक्सो ग्राम पंचायत के 25 साल के सरपंच सिद्धेश भगत ने खेती को बढ़ावा देने और किसानों की समस्या को समझने के लिए इस चैलेंज की शुरुआत की है। अच्छी बात यह है कि गोवा के नेता भी पार्टी लाइन से हटकर जोरशोर से #FarmingChallenge में हिस्सा ले रहे हैं। इस चैलेंज को अभी तक गोवा के मंत्रियों से लेकर कांग्रेस विधायक तक ने स्वीकार किया है।

दरअसल, सिद्धेश भगत ने गोवा के विधायकों को किसानों की समस्या समझने के लिए खेतों में उतरकर उनके साथ काम करने का चैलेंज दिया है। सिद्धेश का यह चैलेंज स्वीकार करने के बाद कई नेता किसानों के धान के खेतों में जाकर हल चलाने और पौधे रोपने में जुट गए हैं। 

कांग्रेस विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लॉरेन्को ने सिद्धेश की चुनौती को स्वीकार करते हुए चैलेंज को पूरा किया। उत्तरी गोवा की कर्टोरिम विधानसभा सीट से विधायक लॉरेन्को ने कहा, 'मैं आपका फार्मिंग चैलेंज स्वीकार करता हूं सिद्धेश भगत, मेरा दिल खेतों में काम करते किसानों के पास है। वे मेरा परिवार हैं।' 

लॉरेन्को के अलावा राजस्व मंत्री रोहन खौंते और कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने भी सिद्धेश के फार्मिंग चैलेंज को स्वीकार करते हुए खेतों का रुख किया। खौंते को एलेक्सो रेजिनाल्डो ने ही यह चैलेंज पास किया था। 27 जून को सिद्धेश भगत ने एक फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा था कि किसानों की मुश्किलों को एयर कंडिशंड दफ्तरों में बैठने के बजाए केवल खेतों तक जाकर ही समझा जा सकता है। 

भगत ने फेसबुक पर लिखा, 'मैंने किसानों से जुड़े हुए कुछ मुद्दों को उठाया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे मुद्दे कृषि मंत्री तक पहुंचेंगे। मुझे भरोसा है कि वह इन समस्याओं को सुलझा लेंगे'

देखेें, वीडियो:

Latest India News