A
Hindi News भारत राजनीति गोवा वासियों पर दिए विवादित बयान पर पूर्व सीएम प्रतापसिंह राणे ने बनाई दूरी

गोवा वासियों पर दिए विवादित बयान पर पूर्व सीएम प्रतापसिंह राणे ने बनाई दूरी

गोवा कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे के उस बयान से दूरी बना ली है जिसमें उन्होंने कहा था कि विदेशों में नौकरियां करने वाले गोवावासी शौचालय साफ करने का काम करते हैं।

<p>pratapsingh rane</p>- India TV Hindi pratapsingh rane

पणजी: गोवा कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे के उस बयान से दूरी बना ली है जिसमें उन्होंने कहा था कि विदेशों में नौकरियां करने वाले गोवावासी शौचालय साफ करने का काम करते हैं। (DMK नेता करुणानिधि की हालत बिगड़ी, अस्पताल में पति से मिलने आईं दयालु अम्मल )

राणे ने पिछले हफ्ते विधानसभा में खनन पर एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘जो लोग खनन क्षेत्र में नहीं रहते हैं, वे इस उद्योग के बारे में ज्यादा बात करना चाहते हैं। वे उस क्षेत्र से आते हैं जहां लोग जीविका के लिए विदेश जाते हैं। हमें नहीं पता कि वे वहां किस प्रकार का काम करते हैं.... मैंने सुना है कि वे वहां शौचालय साफ करते हैं।’’

गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने आज कहा कि राणे का बयान गलत और अनावश्यक है। किसी पेशे या व्यक्ति के विरुद्ध असम्मानजनक बातें करना कांग्रेस के दर्शन के विपरीत है।

Latest India News