A
Hindi News भारत राजनीति गोवा: बीजपी महिला विंग की अध्यक्ष का रेप पर असंवेदनशील बयान, बोली- हर किसी को नहीं करा सकते सुरक्षा मुहैया

गोवा: बीजपी महिला विंग की अध्यक्ष का रेप पर असंवेदनशील बयान, बोली- हर किसी को नहीं करा सकते सुरक्षा मुहैया

उनके इस बयान पर विपक्षी कांग्रेस ने इसे अशोभनीय बयान करार देते हुए सावंत की आलोचना की और कहा कि नैतिक आधार पर उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

<p>चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

पणजी: दक्षिण गोवा के तट पर 20 वर्षीय युवती से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना के कुछ दिन बाद प्रदेश भाजपा महिला इकाई की अध्यक्ष सुलक्षणा सावंत इस घटना को लेकर बेहद असंवेदनशील बयान दिया है। सुलक्षणा सावंत ने कहा है कि सरकार हर किसी को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती। उनके इस बयान पर विपक्षी कांग्रेस ने इसे अशोभनीय बयान करार देते हुए सावंत की आलोचना की और कहा कि नैतिक आधार पर उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

सावंत ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा था , ‘‘ सरकार हर किसी को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती। हमें लोगों की मानसिकता बदलने की जरूरत है। एक शख्स दूसरों की रक्षा कर सकता है। ’’ उनसे 25 मई को दक्षिण गोवा के तट पर हुई एक युवती से कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बारे में सवाल पूछा गया था। 

सावंत ने कहा कि पुलिस के पास दुष्कर्म के मामले ज्यादा आ रहे हैं क्योंकि इन दिनों महिलाएं ऐसे अपराधों की शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे आ रही हैं। बहरहाल , गोवा प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी (जीपीएमसीसी) ने कहा कि हर किसी को सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी सरकार की है। जीपीएमसीसी की प्रमुख प्रतिमा कुटिन्हो ने कहा , ‘‘ यह अशोभनीय है कि सावंत ऐसे बयान दे रही हैं। नैतिक आधार पर उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। ’’ 

Latest India News