A
Hindi News भारत राजनीति लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुषमा मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा, पूछे सात सवाल

लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुषमा मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा, पूछे सात सवाल

नई दिल्ली: लोकसभा में आज कई दिनों बाद कुछ देर के लिए गतिरोध खत्म हुआ जब स्पीकर ने कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को मंजूर कर ललित मोदी मामले पर चर्चा की इजाजत दे दी। लेकिन

सोनिया की बहन पर की गई टिप्पणी के बाद भड़कीं सोनिया, खुद वेल तक आकर किया विरोध-

लोकसभा में बीजेपी सांसद की तरफ से सोनिया गांधी पर हुई टिप्पणी से भारी हंगामा हुआ। सोनिया सहित कांग्रेस के सांसद वेल तक पहुंच गए और नारेबाजी कर विरोध जताने लगे।

इस बीच अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश ने टिप्पणी कर दी कि सोनिया की बहन ने भी तो ललित मोदी से मुलाकात की थी। इस टिप्पणी से सोनिया गांधी इस कदर नाराज हुईं कि खुद वेल तक आकर विरोध करने लगीं। उनकी अगुवाई में दूसरे सांसद भी वेल तक पहुंचकर विरोध जताने लगे।

सोनिया का ऐसा गुस्सा शायद ही इससे पहले किसी ने देखा हो। सोनिया हाथ लहरा-लहराकर अपना गुस्सा जता रही थीं। उनका साथ बाकी सांसद दे रहे थे। कांग्रेस नेता बीजेपी सांसद से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। भारी हंगामा देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित कर दी।

Latest India News