नई दिल्ली: भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने आज कहा कि कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा गया है।
पूर्व वित्त मंत्री का दावा है कि पिछले वर्ष गुजरात चुनाव के दौरान कई वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई थी।
उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘ गुजरात चुनाव के कारण जीएसटी दर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई थी। कर्नाटक चुनाव के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं। इसलिए लगातार होने वाले चुनावों से लोगों को लाभ हो रहा है।’’
Latest India News