A
Hindi News भारत राजनीति आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का निधन, तिहाड़ जेल के डीजी ने की पु्ष्टि

आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का निधन, तिहाड़ जेल के डीजी ने की पु्ष्टि

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का आज दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे। जेल अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज- India TV Hindi Image Source : ANI आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज

 नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का आज दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।  वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे। तिहाड़ जेल के डीजी ने शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि कर दी है। शहाबुद्दीन कोरोना से संक्रमित थे और 20 अप्रैल को उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  शहाबुद्दीन बिहार के सीवान से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर सांसद रहे थे। उनकी गिनती बिहार के बाहुबली नेताओं में होती थी। फिलहाल वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में थे जहां उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 

आपको बता दें कि शहाबुद्दीन हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे थे।  15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था। 

तिहाड़ जेल डीजी संदीय गोयल ने बताया-‘दिल्ली जेल के कैदी मोहम्मद शहाबुद्दीन की मृत्यु के बारे में डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली है। वह कोविड-19 से पीड़ित थे और उन्हें 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’’ जेल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दो-तीन दिन पहले अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।

 

Latest India News