A
Hindi News भारत राजनीति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती कराया गया

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती कराया गया

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है...

Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee admitted to AIIMS | PTI File- India TV Hindi Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee admitted to AIIMS | PTI File

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सोमवार को रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में ऐडमिट किया गया है। वह एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है कि पूर्व प्रधानमंत्री को डॉक्टरों की सलाह पर भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक रूटीन चेकअप है जो कि हर 15-20 दिन पर किया जाता है। उम्मीद जताई गई है कि रात 8 बजे तक वाजपेयी को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

गौरतलब है कि वाजपेयी पिछले काफी सालों से अस्वस्थ हैं और अपने सरकारी आवास पर डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चलता है। आपको बता दें कि वाजपेयी 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक और 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं। 25 दिसंबर 2014 को वाजपेयी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी है। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया।

2004 के लोकसभा चुनावों में हार के बाद वह सक्रिय राजनीति से दूर होते चले गए। दिसंबर 2005 में वाजपेयी ने सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी और कहा कि वह अगले आम चुनावों में दावेदारी नहीं करेंगे। मुंबई के शिवाजी पार्क में भारतीय जनता पार्टी की रजत जयंती के अवसर पर दिए गए अपने ऐतिहासिक भाषण में वाजपेयी ने राजनीति से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था, 'अब लालकृष्ण आडवाणी और प्रमोद महाजन भारतीय जनता पार्टी के राम-लक्ष्मण होंगे।' 

Latest India News