A
Hindi News भारत राजनीति नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक समेत दो नेता कांग्रेस में शामिल हुए

नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक समेत दो नेता कांग्रेस में शामिल हुए

नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक आर एस शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की नेता अनिता गुप्ता और प्रमुख बसपा नेता अशोक भगत शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए।

<p>congress</p>- India TV Hindi congress

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक आर एस शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की नेता अनिता गुप्ता और प्रमुख बसपा नेता अशोक भगत शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष जी ए मीर ने इन सभी का पार्टी में स्वागत किया। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के जम्मू-कश्मीर संबंधी मामलों के प्रभारी सचिव डॉक्टर एम शकील अहमद खान और अन्य वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद थे। (गठबंधन बनाते वक्त पार्टी के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा : राहुल गांधी )

शर्मा नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं। वह आखिरी बार 2008 में नेशनल कान्फ्रेंस के टिकट पर चुने गए थे। बयान के मुताबिक वह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए और पार्टी के नेतृत्व एवं नीतियों में विश्वास व्यक्त किया।

शर्मा के अलावा पूर्वी जम्मू से भाजपा महिला मोर्चा की नेता अनिता गुप्ता एवं उनके समर्थक तथा 2014 के विधानसभा चुनावों में माढ़ से चुनाव लड़ने वाले बसपा के अशोक भगत भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

Latest India News