A
Hindi News भारत राजनीति कोरोना की वजह से अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला का निधन

कोरोना की वजह से अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला का निधन

पूर्व सांसद करुणा शुक्ला का कल रात छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। करुणा शुक्ला पूर्व पीएम, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी थीं।

कोरोना की वजह से अटल जी की भतीजी का निधन- India TV Hindi Image Source : ANI कोरोना की वजह से अटल जी की भतीजी का निधन

नई दिल्ली: पूर्व सांसद करुणा शुक्ला का कल रात छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। करुणा शुक्ला पूर्व पीएम, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी थीं।

देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों में बताया है कि संक्रमण से 2,771 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है और यह संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गयी है जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,45,56,209 हो गयी है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.12 प्रतिशत हो गयी है। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 रोगियों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई थी। इसके बाद 23 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी। देश में 19 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ से अधिक हो गयी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 26 अप्रैल तक 28,09,79,877 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 16,58,700 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। पिछले 24 घंटे में 2771 लोगों की मौत हो गयी। 

इनपुट-भाषा

 

Latest India News