नई दिल्ली: कांग्रेस ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए फिर से संसद का सत्र बुलाने की मांग करते हुए आज कहा कि भाजपा को अब ‘हास्यास्पद उपवास के आडंबर की बजाय’ लोगों से माफी मांगनी चाहिए और खेद प्रकट करना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनन्द शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि कई करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले, सीबीएसई पेपर लीक, एससी/एसटी कानून और कृषि संकट जैसे मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए संसद में व्यवधान पैदा करवा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा को हास्यास्पद उपवास का नाटक करने की बजाय देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए और खेद प्रकट करना चाहिए। सरकार को चर्चा और विधायी कार्यों के लिए फिर से संसद सत्र बुलाना चाहिए।
Latest India News