A
Hindi News भारत राजनीति चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा मामले में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा मामले में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

चारा घोटाले के सिलसिले में चाईबासा कोषागार से 33 करोड़ 67 लाख रुपये के गबन के एक मामले में जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।

Fodder Scam: Jharkhand High Court hearing on Lalu Prasad's bail application- India TV Hindi Image Source : PTI Fodder Scam: Jharkhand High Court hearing on Lalu Prasad's bail application

रांची: चारा घोटाले के सिलसिले में चाईबासा कोषागार से 33 करोड़ 67 लाख रुपये के गबन के एक मामले में जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। चारा घोटाला करीब साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये का है। 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की चाईबासा कोषागार से 1992-93 में 33 करोड़, 67 लाख रुपये गबन से जुड़े मामले में इस वर्ष तीन जुलाई को दाखिल जमानत याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ के समक्ष शुक्रवार को सुनवाई होगी।

इस मामले में जमानत होने पर भी लालू अभी न्यायिक हिरासत से रिहा नहीं हो सकेंगे क्योंकि चारा घोटाले के दुमका कोषागार से गबन के मामले में उन्हें 14 वर्ष कैद की सजा मिली है और उक्त मामले में भी वह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। दुमका मामले में उच्च न्यायालय से उनकी जमानत याचिका भी पहले ही खारिज हो चुकी है।

Latest India News