बिहार चुनाव: पहले चरण की वोटिंग खत्म, हुआ 57 फीसदी मतदान
नई दिल्ली: बिहार में आज प्रथम चरण के चुनाव में 10 जिलों की 49 विधानसभा सीटों पर हुआ। दिन खत्म होने तक आज 57 फीसदी लोगों ने मतदान किया। 4 बजे तक 52 फीसदी मतदान
नई दिल्ली: बिहार में आज प्रथम चरण के चुनाव में 10 जिलों की 49 विधानसभा सीटों पर हुआ। दिन खत्म होने तक आज 57 फीसदी लोगों ने मतदान किया। 4 बजे तक 52 फीसदी मतदान हुआ था। पहले ही चरण में कई बूथों पर EVM मशीनों में खराबी की बातें सामने आईं। मशीन खराब होने के चलते मतदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पहले चरण में कुल 1.35 करोड़ मतदाता 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। राजनीतिक प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके इस चुनाव में सीधी लड़ाई कांग्रेस-आरजेडी और जदयू के महागठबंधन की भाजपा, एलजेपी और आरएलएसपी के एनडीए गठबंधन से है। गौरतलब है कि बिहार में 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक पांच चरणों में चुनाव होने हैं। बिहार चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
बिहार चुनाव झलकियां-
जमुई और लखीसराय के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान खत्म
2 बजे तक 46.37 फीसदी मतदान,
(समस्तीपुर-45.88, बेगूसराय-48.78, खगड़िया-51.21, भागलपुर-41.88, बांका-46.52, मुंगेर-54.14, लखीसराय-41.88, शेखपुरा-45.53, नवादा-44, जमुई-47.15)
जमुई से एलजेपी उम्मीदवार विजय सिंह पर जानलेवा हमला, चली गोली, बाल बाल बचे
जमुई में बूथ नं 156 में एनडीए और महागठबंधन कार्यकर्ताओ में झड़प, 4 घायल
सुबह साढ़े 9 बजे तक लखीसराय में 6 फीसदी, नवादा में 5 फीसदी, बांका में 7.3, बेगुसराय में 6.8 और समस्तीपुर में 2.8 फीसदी मतदान
पहले घंटे में हुआ 10 फीसदी मतदान
बेगुसराय के एक बूथ पर तबियत खराब होने से एक सिपाही की मौत
भागलपुर के बूथ नंबर 37 पर नहीं शुरु हुआ मतदान, EVM में खराबी की खबर
समस्तीपुर विधानसभा सीट के एक बूथ पर EVM हुई खराब।
शेखपुरा के बूथ नंबर 170 पर EVM मशीन खराब, वोटिंग रुकी
भागलपुर में EVM मशीन खराब
मुंगेर में जिला शिक्षक संघ के बूथ नंबर 42 में EVM मशीन खराब
पहले चरण में कहां कहां चुनाव-
बिभूतिपुर, रोसड़ा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बैरियापुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटियानी, साहेबपुर कमल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबट्टा, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैनती (एससी), कल्याणपुरी (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीनगर, कहलगाँव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेख़पुरा, बरबीघा, रजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलिगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, चकई।
पहले चरण के चुनाव का हाल-
पहले चरण में दांव पर सीटें- 49
पहले चरण में कुल मतदता- 1.35 करोड़ (1,35,35.586)
पहले चरण में पुरुष मतदाता- 72.28 लाख
पहले चरण में महिला मतदाता- 63.07 लाख
49 विधानसभा क्षेत्रों में कुल थाने- 12,686
कुल उम्मीदवार मैदान में- 586
पहले चरण में शामिल प्रमुख जिले-
मुंगेर- इस जिले में मुंगेर, तारापुर और जमालपुर समेत तीन विधानसभा सीटें शामिल हैं। नक्सल प्रभावित इस जिले में अवैध हथियार बनाने का कारोबार खूब चलता है।
बेगूसराय जिला- मध्य बिहार में स्थित बेगूसराय जिला। राज्य के औद्योगिक जिले में 6 विधानसभा सीटें (चेरिया, बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल और बेगूसराय बाखरी) आती हैं।
समस्तीपुर जिला- इस जिले में 10 विधानसभा सीटें शामिल हैं। यानी इस जिले में कल्याणपुर(एससी), वारीसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सराईरंजन, मोहोद्दीनगर, विभूतिपुर, रोसड़ा(एससी) और हसननगर सीटें आती हैं।
भागलपुर जिला- बिहार की सिल्क सिटी भागलपुर का अच्छा खासा राजनीतिक महत्व है। जिले में बीहपुर, गोपालपुर, पीरपैंटी (एससी), कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, नाथनगर की विधानसभा सीटें आती हैं।
नवादा जिला- बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नवादा में रजौली(एससी), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसिलगंज की विधानसभा सीटें आती हैं।
साल 2010 में इन 49 सीटों का हाल-
भाजपा- 13
जेडीयू- 29
आरजेडी- 4
कांग्रेस- 1
सीपीआई- 1
जेएमएम- 1