नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जब से उत्तर प्रदेश में पार्टी के काम के लिए सक्रिय हुई हैं तब से उनसे मिलने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ गई है। पार्टी ने ऐसे में प्रियंका से मिलने वाले सभी लोगों की जानकारी जुटाने के लिए एक तरीका निकाला है जिसके तहत मिलने वालों से एक फार्म भरवाया जा रहा है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने वालों से भी इसी तरह का फॉर्म भरवाया जा रहा है।
प्रियंका से मिलने वालों से जो फॉर्म भरवाया जा रहा है उसमें अन्य जानकारी के साथ मिलने वाले को अपनी जाति और उपजाति का ब्यौरा देने के लिए कॉलम रखा गया है। इतना ही नहीं फॉर्म में एक कॉलम और है जिसमें मिलने वाले से पूछा गया है कि वे क्या ट्विटर और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं?
Form required to fill to meet Priyanka Gandhi
इनसब के अलावा फॉर्म में पार्टी का पद, और पूर्व में चुनाव लड़ने की जानकारी और उस चुनाव की नतीजे की जानकारी देने के लिए भी कॉल दिया गया है।
Latest India News