नई दिल्ली: स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि 6 मार्च 2021 को किसान केएमपी एक्सप्रेसवे पर नाकेबंदी करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए यादव ने कहा कि यह नाकेबंदी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘6 मार्च 2021 को, दिल्ली बॉर्डर्स पर विरोध प्रदर्शन शुरू होने के 100 दिन हो जाएंगे। उस दिन दिल्ली व दिल्ली बॉर्डर्स के विभिन्न विरोध स्थलों को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे पर 5 घंटे की नाकाबंदी होगी। यह नाकेबंदी सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच की जाएगी और यहां टोल प्लाजा को टोल फीस जमा करने से भी मुक्त किया जाएगा।’
लहराए जाएंगे काले झंडे, 8 मार्च को महिलाएं संभालेंगी कमान
यादव ने कहा, ‘शेष भारत में, आंदोलन को समर्थन के लिए, और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए, घरों और कार्यालयों पर काले झंडे लहराए जाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों को उस दिन काली पट्टी बांधने के लिए भी आह्वान किया है। 8 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा महिला किसान दिवस के रूप में मनाएगा। देश भर के सभी सयुंक्त किसान मोर्चे के धरना स्थल पर 8 मार्च को महिलाओ द्वारा संचालित होंगे। इस दिन महिलाएं ही मंच प्रबंधन करेंगी और वक्ता होंगी।’
’15 मार्च को निजीकरण विरोधी दिवस का किया जाएगा समर्थन’
यादव ने कहा कि चुनावी राज्यों में भी बीजेपी का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 15 मार्च 2021 को 'निजीकरण विरोधी दिवस' का समर्थन करते हुए सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। SKM इस दिन को 'कॉरपोरेट विरोधी' दिवस के रूप में देखते हुए ट्रेड यूनियनों के इस आह्वान का समर्थन करेगा, और एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिन राज्यों में अभी चुनाव होने वाले है, उन राज्यो में SKM बीजेपी की किसान-विरोधी, गरीब-विरोधी नीतियों को दंडित करने के लिए जनता को एक अपील करेगा। SKM के प्रतिनिधि भी इस उद्देश्य के लिए इन राज्यों का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।’
Latest India News