A
Hindi News भारत राजनीति 4 दिवसीय दौरे पर भारत आए दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से की मुलाकात

4 दिवसीय दौरे पर भारत आए दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से की मुलाकात

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेइ-इन चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रविवार शाम दिल्ली पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद वह अक्षरधाम मंदिर देखने गए। सोमवार सुबह मून जेई इन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से मुलाकात की।

<p>sushma swaraj- moon jae in</p>- India TV Hindi sushma swaraj- moon jae in

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेइ-इन चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रविवार शाम दिल्ली पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद वह अक्षरधाम मंदिर देखने गए। सोमवार सुबह मून जेई इन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात दिल्ली में हुई। , और उसके बाद वह नोएडा स्थित सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का परिसर देखने जाएंगे। मून मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे और उसके बाद नायडू से मुलाकात करेंगे। (यूपी के कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या )

उसी दिन वह मोदी से भी मुलाकात करेंगे। भारत और दक्षिण कोरिया प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। मून शाम को राष्ट्रपति कोविंद द्वारा आयोजित रात्रि भोज में हिस्सा लेंगे, और बुधवार सुबह वह प्रस्थान कर जाएंगे। दोनों नेता पहले दिल्ली में राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचेंगे और उसके बाद नोएडा के लिये रवाना हो जायेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेबीते रविवार यहां पहुंचकर सैमसंग कंपनी की नई इकाई के उद्घाटन के लिये की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

दक्षिण कोरिया की इस कंपनी की नई इकाई का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन सोमवार को करेंगे। आदित्यनाथ दिल्ली से डीएनडी होते हुये सड़क मार्ग से सेक्टर 81 स्थित सैमसंग कंपनी के परिसर में पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के यहां पहुंचने के कार्यक्रम को देखते हुये सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

 

Latest India News