A
Hindi News भारत राजनीति Uttarakhand Exit Poll IndiaTV-CVoter: भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहता है सत्ता का समीकरण

Uttarakhand Exit Poll IndiaTV-CVoter: भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहता है सत्ता का समीकरण

नई दिल्ली: आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। उत्तराखंड में 69 सीटों के लिए एक ही चरण में 15 फरवरी को मतदान हो चुके है जबकि एक सीट

uttarakhand percentage

उत्तराखंड में किसे कितने वोट?

बीजेपी+  40.5%

कांग्रेस   40.4%

अन्य      19.2%

उत्तराखंड में चमोली जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट के लिए आज वोट डाले गए। इस सीट पर राज्य की बाकी सीटों के साथ 15 फरवरी को ही चुनाव होने थे लेकिन इस सीट पर बसपा उम्मीदवार कुलदीप सिंह कनवासी की 12 फरवरी को सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव को पुनर्निधारित कर दिया था। इस वजह से 15 फरवरी को राज्य की कुल 70 में से 69 सीटों पर ही मतदान हुआ था।

आगे की स्लाइड में देखिए गढ़वाल (उत्तराखंड) में कौन आगे?

Latest India News