नई दिल्ली: हाल के दिनों में विपक्ष ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की बजाय बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग को प्रमुखता से उठाया है। अब भारतीय जनता पार्टी भी विपक्ष की इस मांग पर सहमति जताती दिख रही है। बीजेपी ने कहा है कि यदि सभी दल सहमत हों तो हम भी बैलट पेपर से चुनाव कराने पर विचार कर सकते हैं। कांग्रेस ने शनिवार को ही निर्वाचन आयोग से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की बजाय बैलट पेपर के जरिये मतदान कराये जाने की पुरानी पद्धति को आगामी चुनावों में लागू करने का आग्रह किया।
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, 'मैं कांग्रेस को याद दिलाना चाहूंगा कि बैलट पेपर की बजाय इलेक्ट्रॉनिंग वोटिंग मशीन से चुनाव कराए जाने का फैसला बड़े स्तर पर सहमति बनने के बाद ही लिया गया था। अब यदि प्रत्येक पार्टी यह सोचती है कि हमें बैलट पेपर पर लौट वापस लौट जाना चाहिए तो हम भी इस पर विचार कर सकते हैं।'
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने EVM पर सवाल उठाए थे। यहां तक कि समाजवादी पार्टी ने फूलपूर और गोरखपुर उपचुनावों में जीत के बाद भी EVM पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यदि बैलट पेपर से चुनाव कराए जाते तो जीत का अंतर और भी ज्यादा होता। और अब कांग्रेस ने दिल्ली में आयोजित अपने 84 वें महाधिवेशन के दौरान चुनाव आग्रह से बैलट पेपर से चुनाव कराने की पुरानी व्यवस्था पर लौटने का आग्रह किया है।
Latest India News