A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक के CM ने PM मोदी से की मुलाकात, कहा- प्रधानमंत्री ने दिया सरकार चलाने के बारे में सुझाव

कर्नाटक के CM ने PM मोदी से की मुलाकात, कहा- प्रधानमंत्री ने दिया सरकार चलाने के बारे में सुझाव

कुमारस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर उन्हें सरकार चलाने के बारे में सुझाव दिया...

<p>karnataka cm kumaraswamy and pm narendra modi</p>- India TV Hindi karnataka cm kumaraswamy and pm narendra modi

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के ताप बिजली घरों में कोयले की कमी का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के विकास के लिए केंद्र से सहयोग मांगा।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मौजूदा समस्याओं पर चर्चा की खासकर रायचूर, यरामारास और बेल्लारी में तीन ताप बिजली घरों के लिए कोयले की कमी का मुद्दा। मैंने उनसे इन बिजली घरों में कोयले की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। राज्य में अभी कोयले की उपलब्धता बिजली घरों की खातिर सिर्फ 15 दिनों के लिए ही पर्याप्त है।’’

कुमारस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर उन्हें सरकार चलाने के बारे में सुझाव दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट की है।

Latest India News