A
Hindi News भारत राजनीति अमित शाह ने बीजेपी सांसदों से कहा, विधेयकों के समर्थन के लिए संसद में रहें मौजूद

अमित शाह ने बीजेपी सांसदों से कहा, विधेयकों के समर्थन के लिए संसद में रहें मौजूद

भाजपा संसदीय दल की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सांसदों को सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा।

Ensure presence in Parliament to back Bills, says Amit Shah to BJP MPs | PTI File- India TV Hindi Ensure presence in Parliament to back Bills, says Amit Shah to BJP MPs | PTI File

नई दिल्ली: संसद में विधेयक पारित करने के दौरान विपक्ष द्वारा मत विभाजन पर जोर देने के चलन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पार्टी सांसदों से सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा। शाह ने कहा कि इस तरह इन विधेयकों को अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों का समर्थन प्राप्त होगा। भाजपा संसदीय दल की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सांसदों को सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा। 

‘3-4 अगस्त को कार्यशाला का आयोजन’
सूत्रों ने बताया कि शाह ने कहा कि विधेयक पर मत विभाजन के समय सांसदों की मौजूदगी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज (मंगलवार) राज्यसभा में 3 तलाक को निषेध बनाने संबंधी विधेयक पर मतदान के दौरान सांसद उपस्थित रहें। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पार्टी सांसदों के लिए 3-4 अगस्त को 2 दिन की कार्यशाला का भी आयोजन किया है, उन्हें वहां भी उपस्थित रहने को कहा गया है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे लेकिन वे कुछ नहीं बोले। 

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक का किया जिक्र
शाह ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि इसे 260 के मुकाबले 48 मतों से पारित किया गया। सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह अंतर बड़ा हो सकता था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री समेत भाजपा का शीर्ष नेतृत्व बार बार सांसदों की संसद में मौजूदगी सुनिश्चित करने पर जोर देता रहा है। 

‘अभी तक संसद में पारित हुए 15 विधेयक’
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अब तक संसद में 15 विधेयक पारित हुए हैं। लोकसभा में 6 विधेयक पारित हुए हैं और इन्हें राज्यसभा की मंजूरी मिलनी बाकी है। 4 विधेयक राज्यसभा में पारित हुए हैं जिन्हें लोकसभा की मंजूरी मिलनी बाकी है। उन्होंने कहा कि 11 और विधेयक लंबित हैं जिन्हें आने वाले दिनों में संसद के दोनों सदनों में पेश किया जाना है। जोशी ने कहा कि हम सांसदों से आग्रह करते हैं कि वे देर तक बैठें ताकि विधेयकों को पारित किया जा सके। (भाषा)

Latest India News