नई दिल्ली। राम मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान आया है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर से राफेल डील को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद जब पत्रकारों ने उनसे राम मंदिर पर सवाल पूछा तो उन्होंने कैमरों से बाहर कहा कि उनके लिए राम मंदिर से बड़ा मुद्दा रोजगार और स्वास्थ्य है, हालांकि उनका यह बयान कैमरों में रिकॉर्ड नहीं हो पाया है। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि राम मंदिर का मामला अभी संसद में है और ऐसे में इसपर बोलना उचित नहीं होगा।
राम मंदिर पर दिए ऑफ कैमरा बयान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से राफेल पर अपने पुराने सवालों को उठाया है और शुक्रवार को रक्षामंत्री से संसद में उनपर जवाब मांगा है।
राहुल गांधी ने कहा कि जब राफेल के मुद्दे पर संसद में चर्चा हो रही थी तो प्रधानमंत्री मोदी संसद में नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जी राफेल राफेल पर चर्चा से भाग गए। राहुल गांधी ने कहा ‘वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल पर लंबा भाषण दिया, गाली दी मुझे, मगर जो सवाल हैं, उनका जवाब नहीं दिया’।
Latest India News